भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से डरा पाकिस्तान, 6 लाख की सेना को लेकर खुद ही कबूलने लगे अफसर, हालात हमारे बस से बाहर

Advertisements Advertisements भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान में डर का माहौल पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर डॉन टीवी की एक क्लिप वायरल…

IMG 20250510 173017
Advertisements
Advertisements

भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान में डर का माहौल पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर डॉन टीवी की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान के एक रिटायर्ड फौजी अधिकारी खुलकर मान रहे हैं कि हालात उनके हाथ से निकलते जा रहे हैं. करीब एक मिनट की इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर बोलते नजर आते हैं कि भारत के पास सोलह लाख सैनिक हैं और हमारे पास केवल छह लाख हैं. हम कोई भी गजवा लड़ लें उससे हालात नहीं बदलने वाले.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे लीडरशिप का फर्ज होता है कि वो आगे का सोचें. मगर यहां तो किसी को अंदाजा ही नहीं है कि करना क्या है. उन्होंने माना कि पाकिस्तान के पास कोई प्लान नहीं है और स्थिति हर दिन और ज्यादा बिगड़ रही है.

पूर्व एयर मार्शल की बातें यहीं खत्म नहीं होतीं. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक अमेरिका दखल नहीं देगा तब तक हालात शांत नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि भारत पहले भी चार बार बड़े हमले की तैयारी कर चुका है. अब वक्त है कि हम अपने हालात को लेकर गंभीर हों, नहीं तो नुकसान और बढ़ेगा.

दूसरी तरफ भारत सरकार ने साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े करीब सौ आतंकियों को टारगेट कर खत्म किया गया है. सरकार का कहना है कि ये कार्रवाई पूरी तरह सटीक इंटेलिजेंस के आधार पर की गई है और टारगेट पहले से तय किए गए थे.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष ने भी सरकार के स्टैंड का समर्थन किया है. जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि साल 2001 के बाद जितने भी बड़े आतंकी हमले हुए थे, उनके पीछे रहे कैंप अब खत्म किए जा चुके हैं. इससे देश को बड़ी राहत मिली है.