अभी अभीउत्तराखंडनैनीताल

बंद कमरे में अँगीठी जलाने से निकली गैस से भाभी और ननद की मौत

20 11 2022 angeethi accident himachal 23216087

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या में बीती रात अँगीठी की गैस से भाभी और ननद की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना से एक गरीब परिवार के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोगों से गरीब परिवार की मदद की अपील की है। जानकारी के अनुसार डालकन्या निवासी शंकर राम आर्या की बहू बिश्नी देवी पत्नी गिरीश चंद्र व 14 वर्षीय बेटी ममता रात को अलग कमरे में सोने गए थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे में अँगीठी जलाई थी।

कमरा बन्द होने के कारण धुंआ कमरे से बाहर पास नहीं हुआ। बताया जा रहा है मृतका बहू की एक वर्षीय बेटी है। जब देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से कोई ज़बाब न मिला तो दरवाज़ा जैसे तैसे खोला और जब अंदर देखा तो बन्द कमरे में अँगीठी में आग जल रही थी और बहू और बेटी का धुँए से दम घुट चुका था। उनकी दर्दनाक मृत्यु हो चुकी थी। मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

इधर घटना पर विधायक राम सिंह कैड़ा, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, संदीप कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है। डालकन्या ग्राम प्रधान पति संदीप कुमार ने बताया की ठंड अधिक होने के कारण बिश्नी ने अंगीठी जलाई थी जिस कारण कमरे में गैस बनने से उनकी मृत्यु हो गई और परिवार ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।

Related posts

पनुवानौला में भी गरजे टैक्सी चालक, सरकार की नीतियों का पुतला फूंका

ठंड के मौसम में शुरू करें बिजनेस जबरदस्त कमाई !

उत्तरा न्यूज टीम

पथराव से पैदा हालात सुधारने के लिए भारत – नेपाल के अधिकारी आज करेंगे विचार विमर्श

उत्तरा न्यूज टीम