shishu-mandir

चौखुटिया के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत आशा व एएनएम का प्रशिक्षण आयोजित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। चौखुटिया ब्लॉक सभागार में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत आशा व एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनता को दी जाने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

new-modern
gyan-vigyan


प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संतोष मठपाल,आकांक्षा जोशी, भावना बिष्ट, दीपा नेगी ने स्वास्थ्य कमचारियों को विभिन्न बीमारियों- स्तन कैंसर, मुह का केंसर, वीपी, शुगर, बुजर्गो की देखभाल , मानसिक स्वास्थ्य आदि पर जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉ. सोनी सिंह ने बताया की स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव गांव और केंद्रों पर जाकर रोगों की स्केनिग करेंगे।

saraswati-bal-vidya-niketan


ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल सक्सेना ने बताया कि आशाओं का समुदाय में मुख्य भूमिका है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। शुक्रवार को हुई कार्यशाला में आशा कार्यकत्री , एएनएम रीता बहुगुणा , जयंती सती, सावित्री देवी, नवीन कांडपाल, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।