अल्मोड़ा— कनारीछीना सड़क हादसे(road accident) की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

Order for magisterial inquiry into road accident in Kanarichina

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 11 जून 2020
सेराघाट-धौलछीना मोटर मार्ग में कनारीछीना के समीप हुए वाहन दुर्घटना (road accident) के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच (Magisterial inquiry
) होगी. डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा को जांच अधिकारी नामित किया है. 15 दिन के भीतर जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

holy-ange-school

गौरतलब है कि इसी वर्ष 17 मई को सुबह करीब 8 बजे ग्राम इटौला की सीमा अन्तर्गत कनारीछीना के समीप कार संख्या यूके-01-टीए-3518 दुर्घटनाग्रस्त (road accident) हो गई. जिसमें चालक दामोदर तिवारी निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा की मृत्यु हो गयी थी.

ezgif-1-436a9efdef

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि उक्त वाहन की दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा को जांच अधिकारी नामित किया गया है. उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिए है कि 15 दिन के अन्दर प्रकरण की विस्तृत जांच कर अपनी आख्या जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

उप जिला मजिस्ट्रेट सदर अल्मोड़ा द्वारा उक्त वाहन दुर्घटना (road accident) के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध, असम्बद्ध या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि 15 दिन के भीतर अपना लिखित बयान/अभिकथन अथवा मौखिक रूप से किसी भी कार्य दिवस मे उपजिला मजिस्ट्रेट सदर कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं.

Joinsub_watsapp