shishu-mandir

अब घर बैठे बनाए वोटर आईडी कार्ड, ऐसे करें आवेदन

editor1
3 Min Read

दिल्ली। बहुत सारे ऐसे युवा होंगे जो इस बार पहली बार वोट डालेंगे या बहुत ऐसे लोग होंगे जो लाइन लगने या बाहर जाकर वोटर आईडी कार्ड बनाने के चक्कर में अभी तक वोट देने से वंचित रह गए होंगे। वहीं कई लोग वोटर आईडी नहीं होने के कारण वोट देने से वंचित रह जाएंगे, लेकिन अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है।

new-modern
gyan-vigyan

वोटर आईडी कार्ड नहीं होने के चलते हमे सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पाता है। वहीं, लोग सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाने के चलते भी वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाते हैं। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है। यह भी बता दें कि आज के दिन में वोटर आईडी कार्ड बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो चुका है। ऑनलाइन माध्यम से यह आप आसानी से कर सकते हैं और कार्ड बनकर आपके दिए पते तक भी आसानी से पहुंच जाता है।

saraswati-bal-vidya-niketan

सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/ को खोल लेना होगा। इसके बाद आपको यहां सर्विसेस पोर्टल वाले विकल्प दिखेगा, जिस पर नया पेज ओपन होते ही आपको नया अकाउंट बनाना होगा। दिए बॉक्स में अपको अपना नाम, उम्र, जेंडर, घर का पता, और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। याद रहें, आप ऐसे मोबाइल नंबर दें जिसपर ओटीपी भेजा जा सके। फिर भेजे गए ओटीपी नंबर को दर्ज करते ही सबमिट के ऑप्शन पर जाएं।

इसके बाद आपको लॉगिन करने की जरूरत हैं। यहां आपको न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर ना है। बता दें कि यहां भी आपसे आपका नाम, पता, जेंडर आदि पूछा जाएगा, जिसे भरना होगी। यहां आपसे एक पासर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा। वहीं, उम्र का प्रमाण पत्र के रूप में आधार या पैन कार्ड आदि को अपलोड करना होगा। फिर सबमिट कर दें। अब आप अंतिम चरण में हैं. यहां आयोग द्वारा आपको एक ईमेल भेजा जाएगा। जिससे आप वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। वहीं आयोग के अनुसार, अप्लाई करने के 1 महीने के अंदर ही आपको वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा।