एक बार फिर गूगल मैप ने धकेला मौत के मुंह में , गलत रास्ता बताने की वजह से नहर में गिरी कार

बरेली में एक बार फिर गूगल मैप के कारण एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल, कोहरे के चलते गूगल मैप का उपयोग करते…

Once again Google Map pushed a person into the mouth of death, car fell into the canal because of giving wrong route

बरेली में एक बार फिर गूगल मैप के कारण एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल, कोहरे के चलते गूगल मैप का उपयोग करते हुए पीलीभीत जा रहे तीन युवकों की कार शॉर्टकट के चक्कर में नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार सभी युवक सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई।


यह घटना सोमवार रात करीब तीन बजे इज्जतनगर क्षेत्र के कलापुर पुलिया के पास हुई। कानपुर के औरैया निवासी दिव्यांशु अपने दो दोस्तों के साथ कार से पीलीभीत जा रहे थे। कोहरे की वजह से उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया,जो उन्हें शॉर्टकट के रास्ते से ले गया। गूगल मैप ने उन्हें नहर वाले रास्ते पर मोड़ दिया, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद सड़क का कटान हो गया और उनकी कार नहर में पलट गई।


शुक्र है कि नहर में पानी नहीं था और कार की रफ्तार भी तेज नहीं थी, जिससे किसी को भी चोट नहीं आई। युवकों ने कार को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने यूपी 112 को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगवाकर कार को बाहर निकाला।


इससे पहले, 24 नवंबर को भी गूगल मैप के कारण एक हादसा हुआ था, जब तीन युवक अधूरे पुल से कार गिरने के कारण जान गंवा बैठे थे। यह हादसा फरीदपुर के खल्लपुर में हुआ था, जब ये युवक शादी में शामिल होने जा रहे थे और गूगल मैप देखकर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गए थे।इस हादसे के छह दिन बाद, बदायूं पुलिस ने गूगल को नोटिस भेजा था और उनसे इस इलाके के क्षेत्रीय प्रबंधक का नाम और पता मांगा था, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।