केदारनाथ धाम में स्थापित हुई साढ़े पांच टन की ओम की आकृति

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

केदारनाथ। हिंदू धर्मावलंबियों के प्रमुख धामों में से एक केदारनाथ धाम में मंगलवार को साढ़े पांच टन ओम की आकृति स्थापित कर दी गई। जानकारी के अनुसार इसे गुजरात में तैयार किया गया जो कि करीब 4 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी और साढ़े पांच टन वजन की है। इसके निर्माण में तांबे और कांसा का प्रयोग किया गया है।

holy-ange-school

लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के सहयोग से केदारनाथ मंदिर से पहले गोल चबूतरे पर यह आकृति स्थापित की गई है। आकृति से संबंधित शेष काम पूरा होने के बाद आकृति की पूजा अर्चना की जाएगी।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp