अभी अभीपिथौरागढ़

Pithoragarh- जिलाधिकारी ने अवमुक्त धनराशि 25 मार्च तक व्यय करने के निर्देश दिए

IMG 20220316 WA0012

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

जिलाधिकारी ने की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित व बीस सूत्रीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा, नारी निकेतन का निर्माण कार्य शुरू न किए जाने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बीस सूत्रीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कर अवमुक्त धनराशि को 25 मार्च तक अनिवार्य रूप से व्यय करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, उनका तत्काल भुगतान कर अवशेष कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से पूरा किया जाए। नारी निकेतन का निर्माण कार्य शुरू न किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने बाल विकास एवं निर्माणदायी संस्था आरडब्लूडी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

वही राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा के दौरान लोनिवि, जल निगम, सिंचाई, वन एवं उद्यान विभाग को अवशेष धनराशि शीघ्र व्यय कर भौतिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की मिड-डे-मील योजना के तहत किए गए कार्यों की रेन्डमली जांच कराने को कहा। विभागों को बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत 31 मार्च तक शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश भी दिए गए।

आगामी मानसून सीजन के कृष्टिगत जिलाधिकारी ने सीमांत क्षेत्रों में अभी से तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने विभागों को अवमुक्त व व्यय धनराशि के बारे में बताया। जिसमें जिला योजना के अन्तर्गत विभागों को अवमुक्त 5016 लाख के सापेक्ष फरवरी तक 94.12 प्रतिशत धनराशि व्यय की गई है और अवशेष धनराशि को मार्च तक व्यय कर लिया जाएगा। राज्य सेक्टर में 75.68, केन्द्र पोषित में 98.19 तथा बाह्य सहायतित में शत प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, सीटीओ वीरेंद्र रावत, डीएसटीओ गणेशचंद सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

लक्ष्मेश्वर में कलश यात्रा(Kalash Yatra) कें साथ निकाली शोभायात्रा, प्रतिष्ठा कर महोत्सव की शुरूआत

editor1

Almora- चितई गोलू देवता (chitai golu devta) मंदिर में हुआ माघी खिचड़ी का भव्य आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम

हादसे ने छीन लिए परिवार के नौ लोग

Newsdesk Uttranews