आगनबाड़ी केन्द्र बिमोला में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मनाया गया पोषण दिवस

Nutrition Day celebrated under National Nutrition Campaign at Anganwadi Center Bimola अल्मोड़ा: आंगनबाड़ी केद्र बिमोला में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण दिवस मनाया गया।…

Screenshot 20240921 204825

Nutrition Day celebrated under National Nutrition Campaign at Anganwadi Center Bimola

अल्मोड़ा: आंगनबाड़ी केद्र बिमोला में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण दिवस मनाया गया।


इस अभियान के तहत सितंबर में पूरे माह में पोषण अभियान चलाया जाना है।


इस अवसर पर बालविकास परियोजना अधिकारी द्वारा महिलाओं को स्वास्थ लाभ हेतु मोटा अनाज अपने खान पान में शामिल करने की सलाह देते हुए उन्होंने साफ सफाई पर भी ध्यान रखने को कहा गया।


सुपरवाइजर बासु पांडे ने महिलाओं को मात्र बंदना योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, नंदा गौरा योजना के बारे में बताया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता तिवारी द्वारा महिलाओं को मात्र बंदना योजना के लिय आवेदन भरने में दस्तावेज समय पर बनाने हेतु बताया गया।


कार्यक्रम के बाद स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमे जनप्रतिनिधि भूपेंद्र भोज, ग्राम प्रधान रीता आर्य , उप प्रधान विनोद सिंह, गर्भवती महिलाएं एवं शीतलाखेत सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, रैली के बाद जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद किया गया।