shishu-mandir

कोरोना वायरस — विश्व में संक्रमितों की संख्या पहुंची 3 करोड़ के पार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

कोराना वायरस संक्रमण के कारण हो रही बीमारी कोविड—19 से इस समय पूरा विश्व हलकान है। पूरे विश्व में अभी तक 956,438 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है। वही 22,339,514 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। पूरे विश्व की बात करें तो 30,697,080 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित है। 7,401,128 एक्टिव केस है। इनमें से 7,340,410 (99%) लोगों में कोरोना वायरस का हल्का संक्रमण है। जबकि 61,409 लोग गंभीर रूप से इस वायरस की चपेट में है।

new-modern
gyan-vigyan

अमेरिका में सर्वाधिक 6,925,941 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में है। भारत में 5,308,014 लोग और ब्राजील में 4,497,434 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित है। सभी आंकड़े worldometers.info से लिये गये हैै।

saraswati-bal-vidya-niketan

खबरों की अपडेट के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें