मध्य प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं को लाडली बहन योजना की 25वीं किस्त खाते में मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 16 जून सोमवार को जबलपुर के एक कार्यक्रम में 1250 रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी है।
अब लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त कब आएगी, इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक अब 16 जून को लाडली बहना योजना का पैसा ट्रांसफर करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सीएम जबलपुर के बेलखेड़ा से 16 जून यानी सोमवार को लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की अगली किस्त को ट्रांसफर किया। ऐसे में राज्य की करोड़ों महिलाओं का इंतजार खत्म हो गया है।
बताया जा रहा है सोमवार 16 जून को जबलपुर जिले के बरगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना में हितग्राहियों के खातों में जून महीने की किस्त ट्रांसफर करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे मुख्यमंत्री प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में जून माह की किस्त 1551 करोड़ 44 लाख रुपए भी भेजें।
वित्त वर्ष 2025-26 में लाडली बहना योजना की किस्त की तारीख में बदलाव किया जा चुका है। पहले किस्त 10 तारीख से पहले आ जाती थी, लेकिन अब 10 से 15 तारीख के बीच में पैसा आता है। पिछले महीने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की ओर से 15 मई को 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की किस्त ट्रांसफर की थी। उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि इस बार 13 जून को पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे महिलाएं खुश थीं कि दो दिन पहले ही उनके खाते में पैसा आ जाएगा।
मगर गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। दुख की इस घड़ी में सीएम ने भी अपने आज के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे में हुई यात्रियों की मौत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।
इस वजह से जबलपुर और इंदौर में आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
लाडली बहन योजना के अलावा कोई अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों तक पहुंचा जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 56 लाख 68000 सामाजिक सुरक्षा पेंशन
हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 39.14 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा डॉक्टर मोहन यादव संबल योजना में 6821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का सिंगल क्लिक से भेजें।
राज्य सरकार ने बजट के प्रबंधंन के लिए इस वित्त वर्ष से लाडली बहना योजना की तारीख में बदलाव किया है। दरअसल केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड की तारीख की वजह से इसमें बदलाव किया गया है।