खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने शुक्रवार को सचिवालय के वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के अभियान की शुरुआत की। अभियान की शुरुआत वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से सचिवालय कार्मिकों के वोटर आईडी को आधार से जोड़कर किया गया।
उन्होंने कहा कि वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने से डुप्लीकेसी को रोकने में मदद मिलेगी। मत का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया स्वैच्छिक है। जो भी मतदाता आधार नंबर उपलब्ध कराते हैं, उनके आधार नंबर को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।