Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

एशियन चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की निवेदिता ने जीता सोना

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। जॉर्डन में आयोजित एएसबीसी एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पिथौरागढ़ निवासी निवेदिता कार्की ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। गौरतलब है कि निवेदिता से एक दिन पिथौरागढ़ जिले की निवासी निकिता चंद ने भी इसी प्रतियोगिता के अन्य भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

new-modern
gyan-vigyan


बीते 27 फरवरी से मंगलवार 15 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में निवेदिता ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और गत सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में 48 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने उज्बेकिस्तान की सैदाकोन रखमोनोवा को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा ने यह जानकारी दी।


उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी निवेदिता ने एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य उपलब्धियां हासिल कर चुकी निवेदिता कार्की वर्तमान में खेलो इंडिया नेशनल एकेडमी, रोहतक में भास्कर चंद्र भट्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।