shishu-mandir

बीयरशिबा में नंदा कंपनी के जवानों तथा स्कूली छात्र—छात्राओं ने रोपे विभिन्न प्रजाति के बीज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। नगर के बियरशिबा सीनियर सेंकडरी स्कूल में ईटीएफ 130 नंदा कंपनी अल्मोड़ा तथा विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा बीजारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रीठा, पदम, घिंघारु, बकैन समेत विभिन्न प्रजातियों के बीज लगाये गये। इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन की शपथ दिलाई गई। बीजरोपण कार्यक्रम के साथ—साथ पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें करायी गयी। जिसमें अव्वल छात्र—छात्राओं को अंत में प्रधानाचार्य प्रीति पांडे द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में नंदा कंपनी के जवान हरीश चंद्रा तथा जीवन सिंह समेत स्कूल के ​शिक्षक व छात्र—छात्राये मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

https://uttranews.com/2019/07/20/grim-fury-against-the-electricity-empire-in-the-disturbed-villagers/