एनएचएम संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

editor1
1 Min Read

छह सूत्रीय मांग को लेकर एनएचएम संविदा कर्मी वर्षो से हैं संघर्षरत

Screenshot-5

 

holy-ange-school

स्पष्ट मानव संसाधन नीति लागू करने,ठेकेदारी प्रथा की प्रक्रिया रद्द करने,मानदेय विसंगति और लायल्टी बोनस की मांग को लेकर कर्मचारी हैं लामबंद

चम्पावत। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन देहरादून के आह्वाहन में जनपद इकाई चम्पावत द्वारा बुधवार को कार्यबहिष्कार में प्रतिभाग किया गया। संगठन जिलाध्यक्ष डॉ मुकेश तड़ागी के नेतृत्व, अंशू मिश्रा के संचालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में हुई सभा में सरकार की ओर से श्रमिक कानूनों के मखोल उड़ाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

भारतीय मजदूर संघ के पिथौरागढ़ विभाग प्रभारी हेम बहुगुणा ने सरकार की संविदा कर्मचारियों के प्रति सौतेले व्यवहार की निंदा करते हुए सभी कर्मियों को एकजुट होकर श्रम अधिकारों के लिए संघर्ष करने को प्रेरित किया। कार्यबहिष्कार के दौरान प्रेम थ्वाल, डॉ स्वस्तिका जोशी, डॉ प्रशांत वर्मा,फार्मा अमित रतूड़ी ,उमेद बसेड़ा, हरीश पांडे, राकेश पन्त, सीमा बिष्ट, ख़िलानन्द थ्वाल,सावित्री राय, विनोद जोशी, सनी कुमार,दीपक बोहरा, मोहित मुरारी, प्रदीप कार्की,ललिता,तनुजा श्रीकांत ,उमेश ,मनोज मेहता,अनिता भट्ट,चंद्रमोहन लड़वाल, बबिता, शिव उपाध्याय,अमित, संजय बोरा सहित चारो विकासखंडों के अनेक संविदा कर्मी मौजूद रहे।

Joinsub_watsapp