खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Corona new varient BA.12 : कोरोना संक्रमण से भले ही अभी थोड़ी राहत हो, लेकिन अभी भी इसके नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं, जिनमें कुछ काफी संक्रामक ही है। ऐसा ही एक नया वेरिएंट अब भारत भी पहुंच गया है और यह corona varient बेहद संक्रामक माना जा रहा है।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में corona के omicron varient का नया strain पाया गया है। कोरोना के इस नए वैरीअंट का नाम BA.12 है। IGIMS के अनुसार उनके द्वारा 13 अलग अलग नमूनों आई टेस्ट किए गए। इन 13 में से 12 संक्रमित omicron BA.2 से संक्रमित मिले है जबकि 1 सैंपल में omicron BA.12 पाया गया है।
आपको बताने की corona के इस नए वेरिएंट को बेहद संक्रामक माना जा रहा है। कोरोना BA.12 varient, BA.2 वेरिएंट से 10 गुना अधिक संक्रामक है। हालांकि ICMR के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी प्रोफेसर डॉ नम्रता कुमारी के अनुसार कोरोना के इस varient से बचाव के लिए यहां सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है, बस हमें बचाव करने की आवश्यकता है।