नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी के लिए रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। नीट यूजी के लिए रिजल्ट की डेट अब जारी हो गई है। रिजल्ट की घोषणा 18 जून 2025 को होगी। नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो जाती है। पिछले साल नीट यूजी परीक्षा में टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने वाले आर्यन यादव की हर जगह चर्चा हो रही है।
पिछले साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 4 जून 2024 को नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले आर्यन यादव का नाम शामिल था। आर्यन यादव को न्यू यूजी परीक्षा में पूरे नंबर यानि 100% मार्क्स आए थे।
पिछले साल नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया था। इन सभी को 720 में से 720 मार्क्स प्राप्त हुए थे। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सैदपुर तहसील के रहने वाले आर्यन यादव को भी 720 मार्क्स मिले थे।
आर्यन यादव की शुरुआती पढ़ाई क्लास 7 तक की प्रयागराज में हुई।
इसके बाद आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने लखनऊ के सेंट्रल एकेडमी से की आर्यन ने पहले प्रयास में नीट में सफलता प्राप्त की और हंड्रेड परसेंट नंबर लाकर नाम रोशन किया
पिछले साल की बात करें तो NEET UG 2024 का रिजल्ट 5 मई, 2024 को आयोजित परीक्षा के बाद 4 जून, 2024 को घोषित किया गया था।
इस साल परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी। देशभर के 552 शहरों में नीट यूजी की परीक्षा हुई थी। परीक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी हो सकता है।