Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

Pithoragarh- जिले में एनसीसी के 6 डायरेक्टरेट का ट्रैकिंग कैम्प शुरू

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। भारत के 6 डायरेक्टरेट का रॉक क्लाइम्बिंग ट्रैकिंग कैम्प 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उदघाटन शनिवार को 80 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल बीएमएस परमार ने किया। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि आयोजन में उत्तराखंड डायरेक्टरेट के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश व चण्डीगढ़ डायरेक्टरेट तथा गुजरात व राजस्थान डारेक्टरेट के 116 एसडी एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर परमार ने कैडेटों को क्लाइम्बिंग की गतिविधियों और बारीकियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कैडेटों से इन चुनौतिपूर्ण और साहसिक गतिविधियों को व्यावहारिक जीवन का हिस्सा का बनाने की अपेक्षा की।

new-modern
gyan-vigyan

यह कैम्प 6 दिनों तक चलेगा। इस कैम्प में एनसीसी अधिकारी कै. कुंदन सिंह धामी उत्तराखंड, कै. राज कुमार मिश्रा पंजाब, ले. आकाश जैन यूपी, ले. नवीन कुमार राजस्थान, अनुराग सिंह दिल्ली और वगडिया मिलन गुजरात सहित एसएम गंगा सिंह सहित भूपेंद्र सिंह, नयन सिंह, परमन थापा, प्रमोद, हीरा सिंह, पूरन सिंह, नैन राम, मोहन, गोकर्ण, हुकम, अशोक आदि अधिकारी व स्टाफ प्रतिभाग कर रहे हैं।