shishu-mandir

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का निशुल्क उपचार करेगा नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट,अल्मोड़ा में इस तिथि को लगने वाला है स्वास्थ्य शिविर पढ़ें और लोगों को भी बताएं

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट एवं उत्तरायणा अस्पताल पपरशैली में आगामी 24 दिसंबर को उत्तरायणा हॉस्टपीटल एनटीडी अल्मोड़ा में एक हृदय रोग जांच शि​विर का आयोजन किया जा रहा है। एनएचआई की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर और 18 वर्ष से कम बच्चों का निशुल्क उपचार किया जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

संस्थान से जुड़े महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से एनटीडी स्थित उत्तरायणा हॉस्टपीटल पपरशैली में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी संस्थान की ओर से पत्र भेजा गया कि यदि उनके संज्ञान में 18 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे हों तो उन्हें शिविर में भेजने का कष्ट करें। शिविर अल्मोड़ा कसारदेवी मार्ग में स्थित उत्तरायणा अस्पताल में लगेगा जहां वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.ओपी यादव स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप महेश पिलख्वाल 9810601252 पर फोन कर सकते हैंं

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….