नैनीताल की छात्रा हिमानी गर्जोला राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

नैनीताल। नैनीताल के पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग की छात्रा हिमानी गर्जोला को भारत स्काउट-गाइड की राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षा में सफलता मिलने पर राष्ट्रपति…

Pi7compressedIMG 20250902 WA0144

नैनीताल। नैनीताल के पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग की छात्रा हिमानी गर्जोला को भारत स्काउट-गाइड की राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षा में सफलता मिलने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षरों से सुसज्जित प्रमाण पत्र मिला है। हिमानी ने वर्ष 2016 में इस विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लिया और अनुराधा पांडेय के मार्गदर्शन में गाइड कंपनी से जुड़ी। उन्होंने प्रथम से तृतीय सोपान तक लगातार सफलता हासिल की और राज्य पुरस्कार जीतते हुए अपने कौशल और मेहनत से आगे बढ़ती रहीं।

30 अगस्त 2025 को हरियाणा के पलवल में आयोजित राष्ट्रपति रैली में हिमानी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों और जम्बूरी में भाग लेकर देशभक्ति अनुशासन और नेतृत्व कौशल का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस सफलता में उनके मार्गदर्शक गाइड कैप्टन अनुराधा पांडेय का विशेष योगदान रहा।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सहायक जिला आयुक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या और अन्य अधिकारियों ने हिमानी की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। भारत स्काउट-गाइड द्वारा प्रदान किया गया यह पुरस्कार केवल प्रमाण पत्र नहीं बल्कि चरित्र निर्माण सामाजिक सद्भावना देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता का सम्मान भी है जिसे हिमानी ने पूरी मेहनत और लगन से अर्जित किया है।