नैनीताल दुष्कर्म मामला : आरोपी को फांसी देने और मकान में बुलडोजर चलाने की मांग हुई तेज, निकाला जुलूस

नैनीताल की एक मासूम बच्ची के साथ जो दरिंदगी हुई है, उसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बच्ची की उम्र महज बारह साल है…

IMG 20250506 152131

नैनीताल की एक मासूम बच्ची के साथ जो दरिंदगी हुई है, उसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बच्ची की उम्र महज बारह साल है और वारदात के बाद से लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को शहर की गलियों में हिंदू संगठनों के लोग उतरे और साफ कहा कि आरोपी को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। भीड़ ने मांग की कि उसका घर गिराया जाए और उसे फांसी पर चढ़ाया जाए।

पुलिस इस पूरे मामले को लेकर सतर्क है। जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। नैनीताल के एसएसपी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जुलूस की खबर मिलते ही शहर में बैरिकेडिंग कर दी गई ताकि प्रदर्शनकारी बेकाबू न हो जाएं। भीड़ को समझाने की कोशिश की गई लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस से झड़प की स्थिति बन गई।

बता दें कि बच्ची के साथ दरिंदगी का ये मामला तीस अप्रैल का है। आरोपी का नाम उस्मान बताया जा रहा है जिसकी उम्र पैंसठ साल है और वो पेशे से ठेकेदार है। पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है मगर लोग शांत होने को तैयार नहीं हैं।

इस बीच मुस्लिम समाज की संस्था अंजुमन इस्लामिया ने भी आरोपी से नाता तोड़ लिया है। संस्था ने एलान किया है कि आरोपी और उसके परिवार को समाज से बाहर कर दिया जाएगा और मस्जिद में भी दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।