नैनीताल :: यहां 4 दुपहिया वाहनों में अचानक लगी आग, पास में ही पार्किंग में खड़े थे कई वाहन

Nainital A sudden fire broke out in 4 two wheelers here many vehicles were standing in the parking nearby

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

नैनीताल, 15 नवंबर 2021- सोमवार के तड़के मनुमहारानी लॉज निकट पुलिस लाईन नैनीताल के पास अज्ञात कारणों से 2 स्कूटी व 2 मोटर साईकिल में आग लगी थी जो पास में खड़े 10 वाहनों की और तेजी से बढ रही थी।


सूचना पाकर नैनीताल पुलिस की फायर यूनिट मल्लीताल नैनीताल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर और अग्निशमन यंत्रों एवं मिनी हाई प्रेशर पम्प से पम्पिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया व आग को दूसरे वाहनों की और फैलने से रोका गया। फायर सर्विस नैनीताल की त्वरित कार्यवाही से शहर में भीषण अग्निकांड होने से रोका जा सका।


फायर सर्विस पुलिस टीम में Fsso- चन्दन राम आर्य, जवाहर सिंह , भोपाल सिंह, उमेश कुमार, मनोज भट्ट, राजेंद्र सिंह, सम्मिलित रहे।

Newsdesk Uttranews: