shishu-mandir

ब्रेकिंग:- नगर निकाय चुनाव, यहां देखें किस वार्ड में कितना हुआ मतदान, अल्मोड़ा निकाय में 56.05 प्रतिशत व जिले में हुआ कुल 58.08 प्रतिशत मतदान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा निका़य के लिए मतपेटियों में बंद हुआ 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

अल्मोड़ा:- आखिरकार नगर निकाय के चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है| सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है| जिले की चार निकायों के लिए 58.82 प्रतिशत मतदान हुआ|
अल्मोड़ा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर 10 व सदस्य पर 51 प्रत्याशी मैदान में हैं|
जिले की चिलियानौला रानीखेत में अध्यक्ष पद के 6 व सभासद के 20 प्रत्याशी मैदान में हैं| द्वाराहाट मेंअध्यक्ष पद के 7 व सभासद के 16 प्रतियाशी हैं| वहीं भिकियासैंण अध्यक्ष पद के 6 व सदस्य पद के 17 प्रत्याशियों मैदान में हैं| अल्मोड़ा नगर पालिका में सबसे अधिक मतदान राजपूरा मतदान केन्द्र में हुआ दोनों बूथों में 70 -70 प्रतिशत मतदान हुआ| रैलापाली के कक्ष संख्या दो में सबसे कम 28 प्रतिशत मतदान हुआ| जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने की सूचना है|

अल्मोड़ा पालिका में बूथ वाइज मतदान प्रतिशत के लिए यहां देखें( सूचना पूछताछ व स्रोतों पर आधारित है)

Screenshot-5

IMG 20181118 WA0102

new-modern
gyan-vigyan

जिले भर की चार निकायों में मतदान प्रतिशत की सूची यहां देखें

IMG 20181118 WA0103

saraswati-bal-vidya-niketan