मुनस्यारी के सामुदायिक पुस्तकालय को दान में मिला इंवर्टर विद्यार्थी बोले थैंक्यू

मुनस्यारी::जोहारी शौका बैंकर्स एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य सतीश पांगती द्वारा किए गए प्रयास से लुधियाना के मैसर्स ध्रुव इलेक्ट्रॉनिक ने सामुदायिक पुस्तकालय को एक इनवर्टर…

Screenshot 2025 0613 144105


मुनस्यारी::जोहारी शौका बैंकर्स एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य सतीश पांगती द्वारा किए गए प्रयास से लुधियाना के मैसर्स ध्रुव इलेक्ट्रॉनिक ने सामुदायिक पुस्तकालय को एक इनवर्टर मय बेटरी दान स्वरूप प्रदान किया है।


शुक्रवार को पुस्तकालय में अध्यनरत विद्यार्थियों ने इस इनवर्टर का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने बैंकर्स एसोसिएशन तथा लुधियाना के प्रमुख व्यापारी ध्रुव बजाज का आभार व्यक्त किया है।


जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा अपनी निधि से पांच लाख रुपए की लागत से सामुदायिक पुस्तकालय को फर्नीचर तथा प्रतियोगिता की पुस्तक उपलब्ध कराई गई है।


मुनस्यारी में अक्सर लाइट की असुविधा रहती है।
पुस्तकालय का संचालन कर रही संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया द्वारा जोहारी शौका बैंकर्स एसोसिएशन से इनवर्टर हेतु संपर्क किया गया।


बैंकर्स एसोसिएशन के संस्थापक सतीश पांगती सदस्य ने लुधियाना में मैसेज ध्रुव इलेक्ट्रॉनिक के मालिक ध्रुव बजाज से संपर्क किया।


प्रोपराइटर ध्रुव बजाज ने अपने स्वर्गीय दादा ओ.पी. बजाज तथा स्वर्गीय दादी श्रीमती निर्मल बजाज की स्मृति में सी.एस.आर. फंड से सामुदायिक पुस्तकालय को मय बैटरी एक इनवर्टर उपलब्ध कराया है।


शुक्रवार को पुस्तकालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने इस इनवर्टर का उद्घाटन करते हुए इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को समर्पित किया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जोहरी शोका बैंकर्स एसोसिएशन तथा लुधियाना के प्रतिष्ठित व्यापारी ध्रुव बजाज का आभार व्यक्त किया।
संस्था के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय समाज द्वारा दिए गए संसाधनों से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा सामुदायिक पुस्तकालय का उद्देश्य है कि सीमांत क्षेत्र के विद्यार्थी इसी क्षेत्र में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सके। उन्हें तैयारी करने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए समस्त संसाधनों को समुदाय के सहयोग से जुटाया जा रहा है।