खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन पहुंच गयी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मशीन के यहां उपलब्ध होने से अब मरीजों को हल्द्वानी और अन्य शहरों की ओर दौड़ नही लगानी होगी।
पीआरओ डॉ अनिल कुमार पाण्डे ने बताया कि रेडियोलोजी विभाग में united Imaging Health Care की 1.5 टेस्ला एम आर आई मशीन पहुंच गई है। लगभग 12.50 करोड की लागत की इस अत्याधुनिक टैक्नोलोजी की MRI मशीन है में whole Body Imaging के साथ- साथ, कार्डिक एमए आए आई, एमआर एन्जियोग्राफी तथा Pediatric m.R. की जांच हो सकती है।
अल्मोड़ा में इस एमआरआई मशीन के लगने से अल्मोडा बागेश्वर, पिथौरागढ, चम्पावत जिलो सहित नैनीताल,चमोली के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को जांच कराने के लिए बाहर नही जाना होगा। MRI मशीन के संचालन के लिए विषय विशेषक और चिकित्सक संस्थान में कार्यरत है।