पश्चिम बंगाल में 4 लाख से अधिक लोग 9 से अधिक सिम कार्ड के मालिक: DoT का बड़ा खुलासा

केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है कि पश्चिम बंगाल में 4,05,307 लोग 9 से अधिक सिम कार्ड धारक…

More than 4 lakh people in West Bengal own more than 9 SIM cards: DoT's big disclosure

केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है कि पश्चिम बंगाल में 4,05,307 लोग 9 से अधिक सिम कार्ड धारक हैं। बीते पांच वर्षों में 13,59,934 मोबाइल कनेक्शनों को रद्द किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने राज्यसभा में सांसद समिक भट्टाचार्य के सवाल के जवाब में दी।

सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय

पश्चिम बंगाल की बांग्लादेश से लगती सीमा और वहां की राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए इतनी बड़ी संख्या में सिम कार्ड धारकों की मौजूदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का कारण बन सकती है। हालांकि, सरकार ने फिलहाल सिम कार्ड की अधिकतम सीमा 9 से घटाकर 6 करने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। यह नियम पश्चिम बंगाल के अलावा जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और असम में भी लागू रहेगा।

फर्जी सिम कार्ड की पहचान में AI तकनीक की मदद

दूरसंचार विभाग के अनुसार, सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिग डेटा एनालिटिक्स का उपयोग कर रही है ताकि अवैध और अधिकतम सीमा से अधिक कनेक्शनों की पहचान की जा सके।

कैसे काम करती है यह तकनीक?

  1. AI और बिग डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से संदिग्ध सिम कार्ड्स की पहचान की जाती है।
  2. यह डेटा डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) के जरिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) को भेजा जाता है।
  3. सर्विस प्रोवाइडर्स री-वेरिफिकेशन करते हैं और अनधिकृत कनेक्शनों को बंद कर देते हैं।

आपके पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं तो क्या करें?

फिलहाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि अधिकतम सीमा 9 सिम कार्ड ही रहेगी, लेकिन भविष्य में फ्रॉड और साइबर अपराध रोकने के लिए इसमें बदलाव संभव है। AI आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम इस पर सख्त नजर रखे हुए है। अगर आपके पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं, तो वे जल्द ही री-वेरिफिकेशन के लिए चिह्नित किए जा सकते हैं और बिना वेरिफिकेशन के बंद भी हो सकते हैं।