अब आपके स्टाल पर आधा घंटा पहले पहुंचेगी मोबाईल मिल्क वैन, दुग्ध संघ ने जारी किया नया चार्ट

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
file photo milk atm
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा। दुग्ध संघ की ओर से गर्मियों के मौसम को देखते हुए अपने एटीएम मिल्क वैन (दोवैन) का संचालन आधा घंटा पहले कर दिया है। दोनों वैन अब 4.45 बजे अपने स्टॉप पर पहुंच जाएंगी। यहां खुला स्टैंडर्ड दूध 44 रूपये में उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही अन्य दुग्ध उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। 25 अप्रैल से पहली वैन डेयरी से शैल स्टॉप पर जाएगी तो दूसरी वैन डेयरी से धार की तूनी को रवना होगी जो 51 स्थानों पर रूक कर लोगों को दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराएगी। दुग्ध संघ की ओर से कहा गया है कि ग​र्मियों के मौसम को देखते हुए दुग्ध सेवा का समय आधा घंटा पहले कर दिया है। मालूम हो कि बढ़ती डिमांड को देखते हुए 15 किलो के पैक में दही भी उपलब्ध कराया जा रहा है। शुरूआत में 15 हजार पैक की डिमांड भेजी गई है।
यहां देखे एटीएम वैन का रूट चार्ट

ezgif-1-436a9efdef
route 1

2-

route 2
Joinsub_watsapp