खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोडा के बेस अस्पताल में चिकित्सक के साथ अभद्रता का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में अस्पताल पहुंचे मरीज ने चिकित्सक के साथ अभद्रता की। चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार गरमपानी निवासी एक व्यक्ति उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचा। आरोप है कि नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे मरीज ने इमरजेंसी में तैनात डॉ. अजीत के साथ अभद्रता की। अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत किया। मंगलवार को पीड़ित चिकित्सक ने बेस चौकी में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा तहरीर मिली है। वहीं इस घटना से अस्पताल में तैनात अन्य डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश है।