shishu-mandir

उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे नैनीताल, कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University Nainital) कूटा ने दिया ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

higher education minister at Kumaun University Nainital

Screenshot-5

नैनीताल। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं। कल उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University Nainital) पहुंचकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में रूसा की समीक्षा बैठक की।

new-modern
gyan-vigyan

शिक्षा मंत्री ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि गरीब छात्रों को रिसर्च करने के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार आईएस और पीसीएस करने वाले गरीब छात्र छात्राओं की कोचिंग के लिए भी एक करोड़ रुपये देने जा रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan

बैठक के उपरान्त कुमाऊं विश्विद्यालय (Kumaun University Nainital) शिक्षक संगठन द्वारा शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी दिया गया। संगठन ने मांग की है कि संविदा शिक्षकों को उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर नियमित किया जाए, सांविदा एवं अतिथि शिक्षक का वेतन यूजीसी नियमानुसार रुपए 57700 प्रतिमाह किया जाए, विश्विद्यालय में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों का अतिरिक्त वेतन वृद्धि का शासनादेश शीघ्र जारी किया जाय, विश्विद्यालय के शिक्षकों के निवास निर्माण के लिए धनराशि निर्गत किया जाए तथा कुमाऊं विश्विद्यालय विश्विद्यालय का एक परिसर हल्द्वानी अथवा रुद्रपुर में बनाया जाए। इस दौरान शिक्षक संघ के प्रो ललित तिवारी, डॉ सचेतन साह , डॉ विजय कुमार एवं डॉ दीपक कुमार मौजूद रहें।

आज दूसरे दिन उच्च शिक्षा मंत्री ने नैनीताल स्थित नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह,दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, मोहित लाल साह, मोहित रौतेला, हरीश राणा, सुरेश कांडपाल, बलवंत मनराल,अभिषेक मेहरा, पूरन मेहरा, दीपक मेहरा आदि मौजूद रहे।

शिक्षा विभाग (Education Department) से बड़ी खबर- 1 फरवरी से इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल!

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw