पहाड़ की ओर लाये जा रहे मिलावटी मावे की खेप पकड़ी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

लोधिया बैरियर पर पकड़ा गया डेढ़ कुंतल मिलावटी मावा

Screenshot-5

IMG 20181029 114302

holy-ange-school

अल्मोड़ा:- दीपावली के त्यौहार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वालों ने पहाड़ को अपने चपेट में ले लिया है| त्यौहारी सीजन में पहाड़ों की ओर सार्वजनिक वाहनों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है| लोधिया के पास प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने केएमओ की बस से डेढ़ कुंतल मावा बरामद किया| इसमें दो बोरों मे रखे मावे का बिस भी नहीं बना है| एसडीएम विवेक राय ने बताया कि एक बोरे में धौलछीना के हलवाई के नाम बिल बना है तो दो बोरों में धारानौला का नाम लिखा गया है| उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से आ रही केएमओ बस संख्या यूके-04- 0577 में तीन बोरों में रखा गया मावा पकड़ा गया है| इसकी जांच कराई जाएगी, मावे को नष्ट करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी| टीम में एसडीएम विवेक राँय के अलावा खाद्य विभाग के अभीहित अधिकारी एएस रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन राम आदि मौजूद थे|

IMG 20181029 114210
————————————-
केएमओ बस में लाया जा रहा था पटाखोॉ से भरा बोरा टीम ने किया बरामद
अल्मोड़ा:- मावा बरामद करने के बाद हल्द्वानी से आ रहे एक अन्य वाहन को रोकने पर उसके पीछे बाक्स में पटाखों से भरा एक बोरा पकड़ा गया| शुरुआत में चालक स्टाफ का सामान होने की दुहाई दी जिसके बाद एसडीएम ने बोरा बरामद कर उसे पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया| साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए|

Joinsub_watsapp