shishu-mandir

ग्राम पंचायतों (Gram panchayat) के गठन के 6 माह बाद भी शुरू नहीं हो सके विकास कार्य, सीएम(CM) को भेजा ज्ञापन

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2020
ग्राम पंचायतों (Gram panchayat) में 14वें वित्त व राज्य वित्त की धनराशि की भुगतान की संस्तुति व धनराशि की खर्च के लिए गाइड लाइन तैयार करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज विकासखंड हवालबाग के विभिन्न ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री (CM) को ज्ञापन भेजा। प्रधानों ने ज्ञापन में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 14वें वित्त में कटौती किए जाने का वह पुरजोर विरोध करते है। ग्राम पंचायतों
(Gram panchayat) के विकास हेतु शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की।

saraswati-bal-vidya-niketan


जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रधानों ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायतों (Gram panchayat) के खातों में 14वें वित्त पर्याप्त धनराशि होने के बाद भी गाइड लाइन नहीं मिलने से धनराशि विकास कार्यो में खर्च नहीं हो पा रही है। जिससे ग्राम पंचायतों (Gram panchayat) का विकास रुका हुआ है।

ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायत (Gram panchayat) गठित हुए लगभग 6 माह बीत गए। लेकिन 14वें वित्त व राज्य वित्त में कोई भी काम नहीं हो सका। इसके साथ ही पूर्वनियोजित कार्ययोजना भी बाधित हो रहीं है। ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत के खातों में 14वें वित्त से केंद्र सरकार की ओर से 65 प्रतिशत की कटौती का भी पूरजोर विरोध किया।

ज्ञापन में कहा कि मनरेगा के तहत संचालित कार्ययोजनाओं को भुगतना देरी से हो रहा है जिस कारण आशा के अनुरूप विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। इसके अलावा मनरेगा के तहत सुरक्षा दीवार व खड़न्जों समेत विभिन्न कार्यो में पूर्व के मानकों के अनुरूप कम की गई धनराशि को बढ़ाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान अमित बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, रूपा आर्या, राजेंद्र सिंह, नीमा देवी, गीता देवी, पिंकी बिष्ट, हरीश कनवाल, नवीन सिंह, सुंदर मटियानी, धीरज गैलाकोटी, संजय सिंह, हरेंद्र प्रसाद, हरीश रावत, विनोद कनवाल, हेम भंडारी, देवेंद्र सिंह नयाल सहित कई लोग मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page 

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें   

https://t.me/s/uttranews1

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos