shishu-mandir

अगले सत्र से हर हाल में शुरु होगा मेडिकल काँलेज की कक्षाएं, प्रभारी मंत्री ने किसा दावा

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


अल्मोड़ा-: जिले के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे,सर्किट हाउस पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया,  इसके बाद मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी| मीडिया से बात करते हुऐ रावत ने कहा कि इस वर्ष अल्मोड़ा का मैडिकल कालेज शुरु नही कर पा रहे है,लेकिन अगले सत्र से कक्षाएं जरूर शुरु कर दी जाएंगी,कहा कि जरूरत व मानको के अनुसार  100 बैड के हास्पिटल को जल्द शुरु करेंगें, इसके साथ ही जिले में डाक्टरों और विशेषज्ञों की कमी हैं जिसको जल्दी ही दूर किया जा रहा है। उन्होंने अल्मोड़ा की जल वितरण पर चिंती जताते हुए कहा कि डीएम को इसकी नियमित मानीटरिंग करनी होगी साथ ही जल संस्थान,जल निगम, बिजली विभाग के अधिकारियों को आपसी संबंध बनाकर कार्य करना होगा|डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, युमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, रवि रौतेला,सुभाष पांडे, महेश नयाल,कैलाश गुरुरानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे|

new-modern
gyan-vigyan