shishu-mandir

बधाई : वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरी कॉम ने जीता स्वर्ण पदक

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

6 बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है मैरी कॉम

स्पोटर्स डेस्क उत्तरा न्यूज

भारत की मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने विश्व बाक्सिंग चैपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। यह मैरीकॉम का छठा स्वर्ण पदक है।

ज्ञातव्य है कि मैरीकॉम ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी है। फाइनल में 35 वर्षीय मैरीकॉम का ने मुकाबला यूक्रेन की हना ओखोता को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इससे पहले मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की किम ह्यांग मी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
इसके साथ ही मैरीकॉम के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हे सात बार फाइनल खेलने वाली दुनिया की पहली महिला मुक्केबाज बनने का श्रेय भी मिला है। इसके अलावा वह विश्व में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली मुक्केबाज भी बन गयी है। इससे पहले क्यूबा के फेलिक्स सेवोन (91 किलोग्राम भारवर्ग) की बराबरी की। फेलिक्स ने 1986 से 1999 के बीच छह स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था। मैरीकॉम ने 6 स्वर्ण पदक सहित 8 पदक जीते है।

कौन है मैरी कॉम

मणिपुर निवासी मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम (एम सी मैरी कॉम) को मैरी कॉम के नाम से भी जाना जाता है। मैरी कॉम 2012 के के लंदन ओलम्पिक में काँस्य पदक जीत चुकी है।इससे अलावा 2010 के के ऐशियाई खेलों में मैरी कॉम ने काँस्य पदक जीता जबकि 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता।