भारी बारिश से नैनीताल में कई सड़कें बंद – पुलिस ने जारी की चेतावनी

नैनीताल: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नैनीताल पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार, भारी वर्षा के चलते जनपद…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

नैनीताल: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नैनीताल पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार, भारी वर्षा के चलते जनपद की कई सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप है। पुलिस ने लोगों को बिना जरूरत यात्रा से बचने की सलाह दी है।


ये रोड हुई बंद
रामनगर–धनगढ़ी मार्ग धनगढ़ी में पानी भरने से पूरी तरह बंद हो गया है।
अल्मोड़ा—हल्द्वानी राजमार्ग में क्वारब में मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हो गया है।
चोरगलिया के सूर्यनाला और शेर नाला में पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ने बंद हो गया है।
रूसी बायपास-1: मलबा आने से बायपास का रास्ता बंद हो गया है।

पुलिस के अनुसार, सभी बंद मार्गों पर मलबा हटाने और पानी के बहाव को नियंत्रित करने का काम जारी है। जैसे ही सड़कें साफ होंगी, यातायात बहाल करने की सूचना दी जाएगी।

📌 संबंधित खबरें पढ़ें:

📲 अपडेट्स पाने के लिए इस व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें


जारी की चेतावनी
नैनीताल पुलिस ने कहा है कि “लगातार बारिश के चलते पहाड़ी रास्तों पर मलबा और पानी का बहाव बढ़ गया है। अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल जरूरी काम होने पर ही सफर करें।”