shishu-mandir

गरूड़ के मनीष ने यूटयूब में मचाई धूम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

 

new-modern
gyan-vigyan

टी सीरीज द्वारा रिलीज ‘‘ जाना कहा ‘‘ ने रिलीज होते ही नये कीर्तिमान स्थापित कर दिये है। 9 जुलाई को रिलीज हुए इस वीडियों को 15 लाख से अधिक लोग देख चुके है। यह म्यूजिक वीडियों बागेश्वर जिले के सिमखेत गरुड़ निवासी मनीष मेहता के निर्देशन में बनाया गया है।

2 3

बागेश्वर जिले के गरूड़ के पास सिमखेत निवासी मनीष मेहता इस उपलब्धि से गदगद है। इस वीडियो एलबम के बारे में श्री मेहता ने बताया कि वीडियो शूट काफी लंबा चला और लगभग 52 घंटे तक वीडियो शूट के बाद ही यह एलबम रिलीज हुई है। मनीष 2013 में मिस्टर इंडिया के रनर अप रह चुके है। 2016 में मनीष ने ईजा प्रोडक्शन शुरू किया।

 मनीष  2013 में मिस्टर इंडिया के रनर अप भी रहे ,इसके अलावा पंजाबी और हिंदी म्यूजिक वीडियोज में भी
मनीष अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके है।मनीष द्वारा लिखित व निर्देशित लघु बनी लघु फिल्म ‘द बैंच’ को नैनीताल फिल्म फेस्टिवल में तीन पुरूस्कार प्राप्त हुए। पहाड़ लोक जीवन की पीड़ा को लेकर भी मनीष काफी फ्रिकमंद रहते है।