shishu-mandir

हरेले के दिन अल्मोड़ा में भाजपा जिला कार्यालय का शिलान्यास करेंगें सीएम

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5


अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत रविवार 15 जुलाई को दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा आ रहे हैं। सीएम यहां कोसी पुनर्जीवन अभियान के तहत वृहद पौधरोपण और जागेश्वर मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में तो भाग लेंगे ही। इसके अलावा वह धार की तूनी में चयनित भूमि पर भाजपा जिला कार्यालय के भवन का शिलान्यास भी करेंगे। भवन बन जाने के बाद अल्मोड़ा जिले में भाजपा के पास अपना कार्यालय भवन होगा। आज तक भाजपा का जिला कार्यालय किराए के भवन में संचालित होता आया है। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम रावत रविवार को सांय पांच बजे आर्मी हैलीपैड पर उतरेंगे। 5 बजकर 10 मिनट पर वह सर्किट हाउस पहुंचेगे।

सांय छह बजे से वह कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। सीएम 16 जुलाई की सुबह 8 बजे धार की तूनी अल्मोड़ा पहुंचेगे वहां भाजपा जिला कार्यालय के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह कोसी और रुद्रधारी नदी के संगम पर हरेला पूजा और पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही अन्य स्थानों पर हो रहे पौधरोपण कार्यक्रमों के चित्रों का निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह 1.50 पर वह जागेश्वर पहुंचेगे और वहां पूजा अर्चना के साथ ही श्रावणी मेले का शुभारंभ करेगें। अपरान्ह सवा तीन बजे वह जागेश्वर से रवाना हो जाएंगे। गुरूड़ाबांज तक कार से जाने के बाद वह हेलीकाप्टर से देहरादून को रवाना होंगे। सीएम के इस कार्यक्रम के दौरान मौसम खराब होने की स्थिति में पूरा दौरा कार से पूरा कराया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan