मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में गरजे फार्मासिस्ट धरना देकर की नारेबाजी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय की शरण जाने की चेतावनी दी

farmasist dharna

अल्मोड़ा। प्रांतीय आह्वान पर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन से जुड़े फार्मेसिस्टों ने सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | फार्मेसिस्टों ने कहा कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं,पदोन्नति के अलावा पोस्टमार्टम भत्ते का शासनादेश की विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य मांगें पर कार्रवाई नहीं हो रही है,जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो फार्मेसिस्ट न्यायालय की शरण जाने को बाध्य होंगे|वक्ताओं ने कहा कि शासनस्तर पर कई बैठकों और ज्ञापन दिए जाने के बावजूद उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। संवर्ग अपनी सेवा नियमावली एवं पुनर्गठन ढांचे के लिए तरस रहा है।2015 से विभागीय चयन समिति के माध्यम से पदोन्नति लंबित है इससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। इस मौके पर सीएस मेहरा,जिलाध्यक्ष डीपी जोशी,रजनीश जोशी,एचसी जोशी, भुवन चंद्र जोशी, जीडी जोशी,डीएन जोशी,वीपी पांडे,गिरीश चंद्र पुजारी,गोपाल गिरी गोस्वामी, संजय प्रकाश,प्रेम चंद्र,बीसी वर्मा,तारा सिंह, प्रेम प्रकाश,सुमन चमियाल,डीके पांडे आदि मौजूद थे।

Joinsub_watsapp