shishu-mandir

उत्तराखंड में यहां मंडी समिति निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में रिश्वतखोरी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। रूड़की में आरा मशीन और लकड़ी के लाइसेंस को पुत्र के नाम करने के नाम पर 30 हजार की रिश्वत ले रहे मंडी निरीक्षक शिव मूर्ति को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम ने पकड़े गए आरोपित मंडी निरीक्षक से पूछताछ भी की और बाद में टीम उसे देहरादून लेकर रवाना हो गई।

new-modern
gyan-vigyan

विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से मंडी परिसर में अफरातफरी मची रही। दरअसल रुड़की के एक कारोबारी ने 29 नवंबर को विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून में हेल्पलाइन नंबर पर एक शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि मंडी समिति निरीक्षक रिश्वत की मांग कर रहे हैं।