अल्मोड़ा-2 लोगों की जान लेने वाला गुलदार आदमखोर(Man-eaters) घोषित

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
प्रतीकात्मक फोटो— उत्तरा न्यूज
Screenshot-5

holy-ange-school

Guldar, who killed 2 people in Almora, declared man-eaters

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा,09जुलाई 2020- अल्मोड़ा के भैसियाछाना ब्लाँक में 2 लोगों की जान लेने वाले गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर(Man-eaters) घोषित कर दिया है.

Man-eaters
File photo

इसके साथ ही क्षेत्र में 2 शिकारी भी तैनात कर दिये हैं.इसके अलावा पूरे क्षेत्र वन विभाग की तीन टीमें करेगी गस्त भी करेंगी.

यदि यह गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हुआ तो वन विभाग के अनुभवी शिकारी उसे मौत की घाट उतार देंगे.

इसके साथ ही वन विभाग ने लोगों को अकेले बाहर नही निकलने की अपील भी की है.

डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि क्षेत्र में शिकारी हरीश धामी व सैफी आजिम भी अपनी टीम के साथ संबंधित क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं.


तीन पिंजरे भी क्षेत्र में लगाए गए हैं. उन्होंने लोगों से मवेशियों व छोटे बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने, छोटे बच्चों के साथ ही किसी को भी अकेले न निकलने व घास आदि काटने के लिए दाने वाली महिलाओं से अकेले न जाने और संबंधित क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है.

बताते चलें कि विकासखंड के डुंगरी और पेटशाल क्षेत्र में 3 दिनों में 2 लोगों की जान गुलदार ले चुका है. गुलदार का शिकार बनने वालों में डेढ़ साल का एक बच्चा भी है.

यहीं नहीं इसी क्षेत्र में पिछले कुछ समय में 4 घटनाएं हुई हैं लेकिन गुलदार नहीं पकड़ा गया.

इस बार गुलदार को विभाग द्वारा आदमखोर(Man-eaters) घोषित कर दिया गया है.अब लोगों को उम्मीद है कि उन्हें गुलदार के आतंक से निजात मिल सकेगी.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ,लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp