भड़काऊ संदेश भेजने के आरोप में मंगलुरु में एक व्यक्ति किया गया गिरफ्तार

Advertisements Advertisements कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलुरु मुस्लिम युवासेना’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ संदेश भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में…

n6638486881746937934320df4e61073aa5ac2e051f4fe0363273478fed73bab74d518aaa1b0ee9bef73d79
Advertisements
Advertisements

कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलुरु मुस्लिम युवासेना’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ संदेश भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी शनिवार को दी।


पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई सुहास शेट्टी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर फैल रही भड़काऊ और नफरत भरी सामग्री पर निगरानी और सख्ती का हिस्सा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और हत्याकांड से संबंधित पूछताछ भी की जा रही है।


पुलिस का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान दक्षिण कन्नड़ जिले के विटला निवासी मोहम्मद अनस के रूप में हुई है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।


इससे पहले पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सुभाष शेट्टी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले लोगों पर सख्ती बरती थी और ‘बियरी रायल नवाब’ नामक एक इंस्टाग्राम पेज को निष्क्रिय कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, इस पेज पर आपत्तिजनक और दो समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने वाले पोस्ट किए जा रहे थे।