shishu-mandir

महाराष्ट्र में पहली बार:- ठाकरे परिवार की सरकार,उद्धव ने ली सीएम पद की शपथ

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20191128 203335
Pc-media sources
Screenshot-5

डेस्क:- गुरुवार को महाराष्‍ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी (Shiv Sena-Congress-NCP) की सरकार अस्तित्व में आई है| शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली|
सरकार का नेतृत्‍व उद्धव ठाकरे करने जा रहे हैं. ‘देश सबसे पहले’ मंत्र पर तीनों दल सहमत हुए है और घोषित न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम में सेकुलर विचार पर जोर दिया गया है|

new-modern
gyan-vigyan

ठाकरे ने शिवाजी पार्क में शपथ ली| शिवाजी पार्क में लोगों के बैठने के लिए 70 हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया| उद्धव ठाकरे के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, जयंत पाटिल, छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली| कांग्रेस,एनसीपी व शिवसेना से दो-दो मंत्रियों ने शपथ ली है|
इसबीच तीनों पार्टियों की ओर से साझा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है जिसमें ‘सेकुलर’ विचार पर जोर दिया गया है|बताया गया है कि राज्‍य की सरकार बिना किसी भेद भाव के सभी के लिए काम करेगी|
शपथ लेने के बाद गठबंधन की सरकार की प्राथमिकता क्‍या है इसकी घोषणा कर दी गई है| कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे शपथ लेने के बाद राज्‍य के किसान और आम जनता पर ध्‍यान देने जा रही है|