shishu-mandir

नाली निर्माण तो किया लेकिन मलवा हटाना भूल गया विभाग,लोगों को हो रही भारी परेशानी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
road 1
Screenshot-5

अल्मोड़ा—माल रोड में जाखनदेवी से लक्ष्मेश्वर मार्ग पर लोनिवि ने सड़क किनारे नाली का निर्माण तो किया लेकिन निर्माण के बाद वहा पड़ा मलवा नहीं हटाया. सड़क किनारे इकठ्ठा यह मलवा अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

new-modern
gyan-vigyan
monu sah 1

लक्ष्मेश्वर से पालिका सदस्य अमित साह मोनू ने बताया कि काम पूरा होने के बाद भी लोनिवी द्वारा मिट्टी और मलवा नहीं हटाया जा रहा है जिस कारण मलवा दुबारा नालियों में बह कर नाली को नुकसान पहुंचा रहा है वहीं सड़क किनारे मिट्टी के ढेर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिट्टी और गर्द जहां लोगों के घरों में घुस रही है वहीं सड़क किनारे एकत्र यह मिट्टी दुर्घटना को दावत दे रही है. उन्होंने कहा कि यदि इस मलवे के कारण कोई भी दुर्घटना घटी तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी.

see it also

must see it

must see it