अहमदाबाद प्लेन क्रैश का दिल दहला देने वाला वीडियो, हॉस्टल की ऊंचाई से जान बचाकर छलांग लगाते दिखे छात्र

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का विमान बारह जून को हादसे का शिकार हो गया था। यह हादसा उस वक्त…

n6688107191750165143629ba23a0acce314fa7ecf274b77a1d8631f47f4aacbb5e6af58d9a7692ad5c8108

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का विमान बारह जून को हादसे का शिकार हो गया था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पास इमारत से टकरा गया। इस प्लेन में कुल दो सौ बयालीस लोग सवार थे। हादसे में दो सौ इकतालीस लोगों की मौत हो गई। सिर्फ एक शख्स ही जिंदा बचा है। हादसे के वक्त प्लेन की टक्कर हॉस्टल की दीवार से हुई थी। इसी वजह से कई छात्र भी इसकी चपेट में आ गए थे।

अब इस हादसे से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि प्लेन के टकराने के बाद हॉस्टल में रह रहे छात्र किस तरह जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्र हॉस्टल की ऊपरी मंजिलों से कपड़े और चादरें बांधकर नीचे उतर रहे हैं। कुछ छात्र बेडशीट से रस्सी बनाकर उसे रेलिंग से बांधते नजर आ रहे हैं। वहीं कई छात्र उन्हीं चादरों के सहारे नीचे कूदने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो में हॉस्टल के बाहर चारों तरफ धुआं और आग की लपटें दिख रही हैं। लोग चीखते हुए भागते नजर आ रहे हैं। छात्र बुरी तरह घबराए हुए हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि हॉस्टल के अंदर अफरा तफरी मची हुई है और आसपास की इमारतों में भी भगदड़ मच गई है।

गौरतलब है कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था। टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही तकनीकी गड़बड़ी के चलते विमान ने नियंत्रण खो दिया। जब विमान नीचे गिरा तो वह बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया और आसपास की कई बिल्डिंगों को भी नुकसान पहुंचा।

विमान में जो इकलौता व्यक्ति बचा वह ब्रिटेन में रहने वाला भारतीय मूल का रमेश विश्वास कुमार है। बाकी दो सौ इकतालीस लोग इस भीषण हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। अब सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं पीड़ितों के परिजनों को राहत देने की तैयारी की जा रही है।