खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। सहायक अध्यापक (एलटी) हेतु चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना दिया है। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों पर अमल न हुआ तो 23 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आवास को कूच करने को बाध्य होंगे। अभ्यर्थियों ने एक स्वर में कहा कि सरकार जल्द उनकी नियुक्ति करे।
अभ्यर्थियों ने आरोपी लगाया कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। नियुक्ति न मिलने से उनपश्र मानसिक दबाव पड़ रहा है। उम्मीद जताई कि जल्द ही सरकार कुछ आवश्यक कदम उठाएगी।