shishu-mandir

Bageshwar- जिला चिकित्सालय के विस्तारीकरण हेतु भूमि की तलाश हुई तेज

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर। 29 नवंबर, 2022- जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिले में स्वास्थ सुविधाओं को बढाने और जिला चिकित्सालय के विस्तारीकरण हेतु मालता में भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। बताया गया कि चिकित्सालय विस्तारीकरण हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 18 करोड से दो तीन मंजिले भवन निर्मित किए जाने है जो जिला चिकित्सालय से लगे टीबी क्लीनिक, डायलिसिस सेंटर, आयुर्वेदिक भवन तथा कर्मचारी आवास को ध्वस्त कर बनाये जाने प्रस्तावित है। इसके साथ ही जनपद में क्रिटिकल यूनिट स्थापित करने हेतु भूमि तलाशने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए गए।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि जिला चिकित्सालय पूर्व में सीएचसी था, जो बागेश्वर जनपद बनने के उपरांत जिला चिकित्सालय बनाया गया। चिकित्सालय में स्थान बहुत कम होने के कारण मरीजों एवं तीमारदारों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पडता है, इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जन स्वास्थ अति महत्वपूर्ण है, जिला चिकित्सालय हेतु अगर अलग से भूमि चिन्हित हो जाती है तो जिला चिकित्सालय अलग बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत चिकित्सालय विस्तारीकरण व क्रिटिकल यूनिट की कुल धनराशि 41 करोड को भी नए स्थान पर जिला चिकित्सालय बनाने में लगाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से भूमि डिमार्केषन करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों व लोनिवि को दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी हरगिरि, सीएमएस वीके टम्टा, एई लोनिवि मीनांक्षी जोशी आदि मौजूद थे।