खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर भी कवायद शुरू हो गई है। जिले की चार विधानसभा सीटों धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट और पिथौरागढ़ में मौजूद वर्तमान मतदेय स्थलों में संशोधन, परिवर्तन आदि को लेकर आगामी 12 सितंबर तक आम जनता, जनप्रतिनिधियों व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं।
इसके लेकर बीते अगस्त माह में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई थी, जिसके बाद पोलिंग स्टेशनों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि मतदेय स्थलों में परिवर्तन पर कोई आपत्ति या सुझाव हो तो 12 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में साधारण डाक या ईमेल के जरिए प्रत्यावेदन दिया जा सकता है। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची निर्वाचन विभाग की वेबसाइट और एनआईसी पिथौरागढ़ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।