shishu-mandir

विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता ने लाँक डाउन(lock down) के बीच जरूरतमंदों को बांटा भोजन

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा: 31 मार्च- प्रदेश में पूर्ण लाँक डाउन (lock down)के बीच एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता ने जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया|

saraswati-bal-vidya-niketan

ग्राम पंचायत हवालबाग में गठित उत्पाद समूह निर्मल, निश्चय, जय दुर्गा माता व विकास के सदस्यों द्वारा कोरोना वाइरस के संक्रमण से लाक डाउन(lock down) होने से परेशान राहगीर, गरीबों व निराश्रित लोगों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया|

सहकारिता ने लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया कराया गया।

जिसमें हल्दवानी से गरुड़ व बागेश्वर जाने वाले राहगीर, अल्मोड़ा शहर में रह रहे निराश्रित व सहकारिता कार्यक्षेत्र के ज्योली ग्राम में कुछ गरीब परिवारों को मिलकर कुल 117 लोगों को मुफ्त भोजन पैक वितरण हवालबाग के स्थानीय युवाओं के सहयोग से बाइक व स्कूटी से किया गया।

समूह सदस्यों का कहना है कि आवश्यकता पड़ी तो आगे भी हम इस तरह के कार्य करते रहेंगे कोरोना वाइरस की जंग में कोई भुखमरी से न मरे सके।

भोजन व्यवस्था में सहयोगियों में श्रीमती मून्नी मुस्यूनी, मंजू नेगी, उमा नेगी, रमा नेगी, विमला नेगी, आरती नेगी व आजीविका समन्वयक दिनेश पन्त उपस्थित सहकारिता द्वारा किए कार्य की प्रभागीय परियोजना प्रबंधक कैलाश चन्द्र भट्ट , खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार काण्डपाल व पुलिस प्रशासन द्वारा सराहना की गयी।