shishu-mandir

सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट हुई जारी, कहीं आप भी इसी पासवर्ड का उपयोग तो नहीं करते हैं

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। टेक्नोलॉजी के इस युग में आम आदमी अपने दैनिक जीवन में अनेक कार्यों में पासवर्ड का उपयोग करते हैं। आज सभी लोग फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। सभी तरह के सोशल मीडिया अकाउंट या बैंक अकाउंट्स के लिए लोग पासवर्ड का इस्तेमाल भी करते हैं। यहां तक कि लोगों के फोन का अनलॉक भी पासवर्ड से ही होता है। इसी बीच नॉर्डपास जैसे पासवर्ड मैनेजर वेबसाइट ने पासवर्ड संबंधित रिपोर्ट जारी की है।

new-modern
gyan-vigyan

नॉर्डपास ने सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा password, Password@123, password123, Password@1 और password1 का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे पासवर्ड का अनुमान लगाना और हेकिंग करना बहुत ही आसान है। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ password को करीब 49 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं जिनमें भारत के 34 लाख लोग शामिल हैं। भारत में दूसरा सबसे पसंदीदा पासवर्ड 123456 है जिसे 1,66,757 बार इस्तेमाल किया गया है। चौथे नंबर पर Bigbasket है जिसे करीब 75,081 लोग इस्तेमाल करते हैं। 20 सबसे खराब पासवर्ड की सूची नीचे देखी जा सकती है।

  1. password
  2. 123456
  3. 12345678
  4. bigbasket
  5. 123456789
  6. pass@123
  7. 1234567890
  8. anmol123
  9. abcd1234
  10. googledummy
  11. Indya123
  12. qwerty123
  13. sahilji1
  14. 987654321
  15. kapil*12345
  16. 123456789a
  17. p@ssw0rd
  18. India@123
  19. india123
  20. 12345