अपराधअभी अभीउत्तराखंडचम्पावतटनकपुर

गुलदार की खाल के साथ पुलिस ने पकड़े तीन युवक,गिरफ्तार

IMG 20200105 WA0016

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

IMG 20200105 WA0016

टनकपुर सहयोगी- चंपावत जनपुद में एसओजी टीम ने थाना बनबसा व वन विभाग की टीम के साथ चैकिंग के दौरान गढ़ीगोठ रोड पर आ रही कारों UK- 04- C- 3226 (Swift) व UK 04- TA- 9590( Alto) की चैकिंग को दौरान एक गुलदार की खाल लम्बाई 1.55 मी०( फुट 5 . 1 इं०) के साथ अवैध तस्करी करते गिरफ्तार किया गया.

3 गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया की उनके द्वारा खाल की बिक्री अन्तराष्ट्रीय बाजार में उच्चतम मूल्यों पर की जाती है। बैराज चौकी प्रभारी गोविंद बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तार को वैधानिक कार्यवाही हेतू मय खाल और दोनों कारो़ सहित वन विभाग खटीमा रेन्ज के सुपुर्द किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह चम्पावत के द्वारा नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है.

तीनों आरोपितों के नाम-राजेन्द्र सिंह आर्या उर्फ राजन पुत्र स्व.किशन राम निवासी गाँव रेहड़ थाना भवाली जि० नैनीताल, दिनेश सिंह गैड़ा पुत्र चन्दन सिह गेड़ा निवासी गाँव नैना गाँव थाना तल्लीताल नवीन चन्द पुत्र स्व.बालिराम निवासी गांव भुमियाधार थाना तल्लीताल बताया गया है.

इस अवसर पर गिरफ्तारी करने वाली टीम में विरेन्द्र रमोला (SOG प्रभारी ) गोविन्द सिंह बिष्ट IC.चौकी बैराज़ बनबसा कांस्टेबल मतलूब खाँन (SOG) धर्मवीर सिँह (SOG)मनोज बैरी (SOG) भुवन पाण्डे (s.cell) राकेश रोंकली, दीपक प्रसाद , तनवीर आलम (थाना बनवसा)अशोक कुमार गौतम ( वन दरोगा विभाग खटीमा रेन्ज)मय टीम भुवन चन्द काण्डपाल ( वन आरक्षी) परवेश सिंह राणा (वन आरक्षी)आदि शामिल थे.

Related posts

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर राखी विजन नई दयाबेन

Newsdesk Uttranews

लिली सिंह: बाईसेक्सुअल की पहचान से माता-पिता हुए थे निराश

Newsdesk Uttranews

Almora: जिले के विभिन्न स्कूलों में मनाया गया प्रवेशोत्सव(Entrance festival celebrated), बच्चों को दी गई शुभकामनाएं

editor1