खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
तीनों आरोपितों के नाम-राजेन्द्र सिंह आर्या उर्फ राजन पुत्र स्व.किशन राम निवासी गाँव रेहड़ थाना भवाली जि० नैनीताल, दिनेश सिंह गैड़ा पुत्र चन्दन सिह गेड़ा निवासी गाँव नैना गाँव थाना तल्लीताल नवीन चन्द पुत्र स्व.बालिराम निवासी गांव भुमियाधार थाना तल्लीताल बताया गया है.
इस अवसर पर गिरफ्तारी करने वाली टीम में विरेन्द्र रमोला (SOG प्रभारी ) गोविन्द सिंह बिष्ट IC.चौकी बैराज़ बनबसा कांस्टेबल मतलूब खाँन (SOG) धर्मवीर सिँह (SOG)मनोज बैरी (SOG) भुवन पाण्डे (s.cell) राकेश रोंकली, दीपक प्रसाद , तनवीर आलम (थाना बनवसा)अशोक कुमार गौतम ( वन दरोगा विभाग खटीमा रेन्ज)मय टीम भुवन चन्द काण्डपाल ( वन आरक्षी) परवेश सिंह राणा (वन आरक्षी)आदि शामिल थे.