पंछी,नदियां,पवन के झोंके कोई सरहद ना इन्हें रोके,पाकिस्तान की सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आया तेंदुआ

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

बॉर्डर​ फिल्म का एक गाना तो सभी ने सुना ही होगा।”पंछी,नदिया,पवन के झोंके,कोई सरहद ना इन्हें रोके”। चाहे भारत और पाकिस्तान के बीच में ​बॉर्डर हो लेकिन बेजुबानों के लिए ना तो कोई सरहद है और ना ही कोई देश। ऐसा ही एक वाक्या आजकल सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है,जब पाकिस्तान की ओर से एक तेंदुआ भारत की सीमा में प्रवेश कर गया।

holy-ange-school


यह वाक्या कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सब सेक्टर में भारत—पाक सीमा का है,वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक तेंदुआ पाकिस्तान की सीमा को पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है।

ezgif-1-436a9efdef


तेंदुवें के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद बॉर्डर की सुरक्षा में तैनाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना देने के साथ ही चेतावनी जारी कर दी है।
माइक्रो ब्लॉगिर साइट ट्विटर पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया तो इसके बाद टविटर पर लोगों के अजीबोगरीब कमेंट आने लगे। एक ट्विटर यूजर ने इस अंदाज में लिखा कि, “इस तरह की सीमा पार घुसपैठ का स्वागत है।”

Joinsub_watsapp